logo

शासन ने 50 IAS व PCS अधिकारियों के किए तबादले, रीना जोशी बनी बागेश्वर की जिलाधिकारी

खबर शेयर करें -

शासन ने शासन ने 50 आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं कई जिलों के जिला अधिकारी बदले हैं और कई पीसीएस अधिकारियों का तबादला भी किया गया है। तो कई अधिकारियों के दायित्वों का फेरबदल भी किया गया है।

इनमें दो जनपदों (टिहरी और बागेश्‍वर) के जिलाधिकारियों को भी बदला गया है। बागेश्‍वर के जिलाधिकारी विनीत कुमार को अपर सचिव लोक निर्माण तथा वन की जिम्‍मेदारी दी गई है। वहीं, अब IAS रीना जोशी बागेश्‍वर की डीएम होंगी। साथ ही सभी अधिकारियों को जल्द से जल्द अपनी नवीन तैनाती के पद पर अविलंभ पदभार ग्रहण करने को कहा गया है।

Leave a Comment

Share on whatsapp