logo

रेडक्रॉस सोसाइटी ने प्राथिमक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर का किया आयोजन

खबर शेयर करें -

रेडक्रास सोसाइटी ने बालीघाट में एक दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया। शिविर का शुभारंभ सोसाइटी चेयरमैन संजय साह जगाती ने किया।उन्होंने कहा कि आपदा या किसी दुर्घटना होने पर प्राथमिक चिकित्सा का बहुत बड़ा महत्व है। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे प्रतिभागियों को विभिन्न जानकारीयां भी दी। शिविर में सोसाइटी के सचिव आलोक पांडेय व कार्यकारिणी सदस्य उमेश जोशी ने ग्रामीण महिलाओं को प्राथमिक चिकित्सा के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन आर पी कांडपाल और हिमाशु जोशी ने किया और जानकारी देते हुए कहा कि संस्था मानवता की सेवा की शिक्षा देती है। इस मौके पर संस्था के सदस्य बी एल बर्मा, कन्हैया वर्मा, डॉ हरीश दफौटी, ललित मोहन जोशी, प्रकाश पांडेय आदि मौजूद रहे।

Share on whatsapp