logo

रेडक्रॉस ने किया जररूतमंद को व्हील चेयर का वितरण

खबर शेयर करें -

समय जब खराब आता है तो जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है। बागेश्वर के लेसानी ग्राम के खीमानन्द जोशी के परिवार पर तब विपत्तियों का पहाड़ आ गिरा जब विगत 8 नवम्बर को एक सडक़ दुर्घटना में उन्हें चोट आ गई। वह दिल्ली में रहकर ही नौकरी करते थे जिससे परिवार का भरण पोषण चल रहा था। दिल्ली गजरौला में हुए भीषण एक्सिडेंट के बाद लगातार उनका इलाज अलग अलग अस्पतालों में चलता रहा। अन्त में डॉक्टरों ने भी 90% विकलांगता सर्टिफिकेट देते हुए आगामी जीवन दूसरे पर ही निर्भर रहने की बात कही, परिवार के इस संघर्ष मे उनकी पत्नी पूनम देवी ने हरपल उनका साथ दे रही हैं।

उन्होंने कुछ दिनों पूर्व रेडक्रॉस सोसायटी बागेश्वर के जिला कार्यकारणी सदस्य कन्हैया वर्मा से सम्पर्क किया और मदद की अपील की उनका कहना था कि इनको बार-बार अन्दर-बाहर और बाथरूम ले जाने में बहुत परेशानी होती है, हो सके तो एक व्हीलचेयर की व्यवस्था करा दिजिए। जिसको देखते हुए रेडक्रॉस के वरिष्ठ सदस्य जी०सी०पांडेय (जे०सी०इलैक्ट्रोनिक्स) ने स्वयं से पीड़ितों की सहायता हेतु पूर्व में व्हीलचेयर उपलब्ध करवाई थी। जिसे आज पीड़ित परिवार को सदस्य रोहित काण्डपाल के सहयोग से उपलब्ध करवाया गया।

Leave a Comment

Share on whatsapp