logo

विधानसभा उपचुनाव के लिए अभी से जुटे पार्टी कार्यकर्ता : सौरभ बहुगुणा

खबर शेयर करें -
  • उप चुनाव में भारी बहुमत से होगी जीत

अपने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बागेश्वर पहुंचे प्रभारी मंत्री सौरव बहुगुणा और प्रदेश महामंत्री व विधानसभा प्रभारी राजेंद्र बिष्ट ने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा उप चुनाव और आपदा संबंधी समस्याओं पर चर्चा की है। साथ ही आगामी उप चुनाव में कार्यकर्ताओ से अभी से जुटने को कहा।

प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा की बागेश्वर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही उन्होंने कहा कि बागेश्वर विधानसभा माननीय स्वर्गीय चंदन राम दास जी का विधानसभा क्षेत्र का रहा है जहां से वह लगातार चार बार विधायक बनकर आए उन्होंने कहा कि उनकी सीट को भारी बहुमत से जीतने के लिए पार्टी लगातार काम कर रही है। वही पार्टी कार्यकर्ताओं से आगामी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की गई। वही प्रदेश महामंत्री और विधानसभा संयोजक राजेंद्र बिष्ट ने
कार्यकर्ताओ को अभी से कमर कसने के लिए कहा गया। और मजबूती से चुनाव जीतने के लिए अभी से सभी को तैयार रहने के निर्देश देते हुए अभी से तैयारी करते हुए बूथ लेवल जुटने के निर्देश दिए और भारी बहुमत से चुनाव जीतने के लिए अभी से गांव गांव का भ्रमण करने के निर्देश दिए।साथ ही मंडलों में लगातार बैठके करते हुए पार्टी की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिए है। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने क्षेत्र की सड़क स्वास्थ्य व शिक्षा संबंधी समस्याओं पर प्रभारी मंत्री को ज्ञापन भी दिया।

प्रभारी मंत्री के द्वारा 110 साल पुराने पैदल सरयू पुल का निरीक्षण भी किया गया बता दें कि स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद प्रभारी मंत्री ने पैदल पुल का निरीक्षण करते हुए। जिलाधिकारी जल्द से जल्द जांच कर पुल की स्थिति पूर्ण रूप से अवगत कराने को के निर्देश दिए। बता दें कि 2 दिन पहले ही पैदल स्कूल को आपदा की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी ने बंद करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद नगरपालिका ने पुल के दोनों और बैरिकेडिंग लगाकर पुल को पूर्ण रुप से बंद कर दिया था

इस मौके पर जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्सवाण,संगठन प्रभारी वीरेंद्र वल्दिया, प्रदेश उपाध्यक्ष बलवंत सिंह भ्रोयाल, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव,शिव सिंह बिष्ट, कुंदन परिहार, गोबिंद दानू,पुष्पा देवी, संजय परिहार, घनश्याम जोशी,देवेंद्र गोस्वामी, मोहिउद्दीन अहमद तिवाड़ी, दीपक घष्याल, अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp