logo

76 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जनपद बागेश्वर के सभी थाना/चौकियों/कार्यालयों में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस,सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कार्मिकों को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित

खबर शेयर करें -


🇾🇪🇾🇪🇾🇪🇾🇪🇾🇪🇾🇪🇾🇪🇾🇪🇾🇪🇾🇪🇾🇪🇾🇪

पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा 76 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन में किया गया ध्वजारोहण एवं सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कार्मिकों को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

76 वें स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर आज दिनांकः 15 अगस्त 2022 को अमित श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन बागेश्वर में निर्धारित समयानुसार सम्मान पूर्वक ध्वजारोहण किया गया तथा समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई गई तथा सभी को अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ करने के सम्बन्ध में बताया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा स्वतंत्रता दिवस 2022 के शुभ अवसर पर विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक, विशिष्ट कार्य के लिए मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक एवं उत्कृष्ट/सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित उत्तराखण्ड पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों के नाम पढ़कर सुनाए गए। जिनमें उत्कृष्ट/सराहनीय कार्य हेतु उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह के लिए जनपद से उ0नि0 श्री आनंद लाल पुलिस कार्यालय बागेश्वर का चयन हुआ।

इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक, कपकोट अशोक कुमार सिंह/पुलिस उपाधीक्षक, ऑपरेशन अंकित कंडारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सराहनीय कार्य हेतु चयनित पुलिस कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। साथ ही श्री शिवराज सिंह राणा, क्षेत्राधिकारी महोदय बागेश्वर द्वारा पुलिस कार्यालय में एवं समस्त थाना/चौकी व फायर स्टेशन प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना/चौकी/फायर स्टेशन में अधीनस्थ पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में सम्मानपूर्वक राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया एवं थाना परिसर में पौधे लगाए गए।

Leave a Comment

Share on whatsapp