logo

एनएचएम कर्मचारियों ने कोरोना काल मे बेहतर सेवा के लिए मिले प्रशस्ति पत्र लौटाए

खबर शेयर करें -

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मचारियों ने दो सूत्रीय मांग पूरी नहीं होने पर कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज कर्मचारियों ने कोरोना काल में बेहतर सेवा के लिए मिले प्रश्स्ति पत्र लौटा दिए हैं। और चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो इससे भी बड़ा निर्णय लिया जाएगा। सरकार व विभाग पर उपेक्षा का आरोप भी लगाया।

रोजाना की तरह आज भी कर्मचारी सीएमओ कार्यालय बिलौना पहुंचे और धरने पर बैठ गए। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि ग्रेड पे बढ़ाने तथा आउट सोर्स से रखे कर्मचारियों को नियमित करने की मांग को लेकर सात दिसंबर से आंदोलित हैं। उनकी समस्या सुनने को न सरकार तैयार है और न विभाग, जबकि कोरोना काल में सबसे बेहतर कार्य उन्हीं के द्वारा किया गया है। विभाग ने उन्हें प्रशस्ति पत्र भी दिया है।

जब उनकी मांग ही नहीं मानी जानी है तो वह सम्मान लेकर क्या करेंगे। नाराज 40 कर्मचारियों ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एनएस टोलिया को यह सम्मान पत्र लौटा दिया है। चेतावनी दी कि यदि इसके बाद भी मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। इस मौके पर मनोज पुरोहित, भुवन जोशी, अनूप कांडपाल, देवेंद्र मस्यूनी, गिरीश पाठक, नीरू साह, निर्मला कर्म्याल,भूपेंद्र रावत,केतन साह, पंकज आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp