logo

दराती से महिला पर पड़ोसी महिला ने किया वार, गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल में भर्ती

खबर शेयर करें -

बागेश्वर : कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला के सिर पर पड़ोसी ने दरांती से वार कर घायल कर दिया। उसे परिजनों ने लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया है और वह खतरे से बाहर है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। मंगलवार को मनकोट निवासी 60 वर्षीय विमला देवी पत्नी हरीश चंद्र चौबे की बकरी पड़ोसी के खेत में चली गई। इस बात को लेकर दोनों में बहस होने लगी। पड़ोसी महिला और उसके बेटे ने दरांती से विमला के सिर पर वार कर दिया। वह बेहोश होकर गिर गई। परिजनों ने 108 को काल किया। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने बताया कि घायल महिला के सिर पर 12 टांके लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  स्कूटी सवार तीन लोगों पर झपटा गुलदार, भागकर बचाई जान

डॉ. प्रीति यादव ने बताया कि घायल महिला के सिर पर गंभीर चोट है। उसे भर्ती किया गया है। जरूरत पड़ने पर रेफर किया जा सकता है। पुलिस को घटना की सूचना दी गई है। इधर, प्रभारी कोतवाल खष्टी बिष्ट ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। मामले में दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर सौंपी है। घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share on whatsapp