logo

नीरज ने 21 वी व मनोज ने 8 वी बार रक्तदान कर बचाई जान

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। जिला चिकित्सालय में भर्ती एक मरीज का हीमोग्लोबिन बहुत कम होने पर उसे रक्त की सख्त जरूरत हो गयी। रेयर ब्लड ग्रुप A नेगेटिव होने के कारण रक्त मिलने में बहुत परेशानी हो रही थी और कोई भी रक्तदाता नहीं मिल पा रहे थे। जिस पर मरीज के परिजनों ने रेडक्रॉस के सदस्यों से मदद की अपील की। जिला चिकित्सालय में भर्ती कौसानी निवासी राजेश जुयाल के शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी के चलते एनीमिया की दिक्क्त हो गयी। चिकित्सको द्वारा उन्हें रक्त चढ़ाने की सलाह दी गयी। जिस पर उनके परिजनों द्वारा रेडक्रास के सदस्यों से मदद की अपील की। जिस पर रेडक्रास के प्रदेश प्रतिनिधि दीपक पाठक की अपील पर पुलिस विभाग में कार्यरत्त मनोज पाण्डे व रेडक्रॉस के वरिष्ठ सदस्य नीरज उपाध्याय द्वारा जिला रक्तकोष में À निगेटिव रक्तदान कर पीड़ित को जीवनदान दिया। जिस पर उनके परिजनों ने रेडक्रास समिति व रक्तदाताओं का आभार जताया। मनोज पाण्डे के द्वारा 8 वीँ व नीरज उपाध्याय के द्वारा 21 वीँ बार रक्तदान किया गया।

Share on whatsapp