logo

एनसीसी अपर महानिदेशक ने 81 यूके बटालियन एनसीसी का किया निरीक्षण

खबर शेयर करें -

एनसीसी के अपर महानिदेशक मेजर जनरल पीएस दहिया ने 81 यूके बटालियन एनसीसी का निरीक्षण किया। उन्होंने बटालियन के क्रियाकलापों का जानकारी हासिल करते हुए एनसीसी कैडेटों के उत्साह की सराहना की।

आज यहां पहुंचे मेजर जनरल दहिया ने अधिकारियों से बटालियन की गतिविधियों की जानकारी हासिल की। उन्होंने कैडेटों से भी बातचीत की। कहा कि कैडेट आने ववाला भविष्य हैं। इनमें से कई कैडेट सेना के तीनोें अंगों में उच्च पदों पर आसीन होंगे। इसके लिए कैडेटों को लगन के साथ लगातार मेहनत करनी होगी और बेहतर प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने कैडेटों से अभी से भविष्य का लक्ष्य निर्धारित करने की अपील की। मेजर जनरल दहिया ने कैडेटों के उत्साह की सराहना की। उन्होंने बागेश्वर में एनसीसी बटालियन का स्थायी भवन बनाने का भी आश्वासन दिया। कहा कि इसके लिए प्रमुखता से प्रयास किए जाएंगे।


बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल वीके उप्रेती ने अपर महानिदेशक को बटालियन की गतिविधियों की जानकारी दी। यहां पहुंचने पर अपर महानिदेशक का एनसीसी की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया। भ्रमण के दौरान कर्नल जीत बहादुर, कैप्टन डीसी जोशी, थर्ड ऑफीसर एमसी जोशी, दीप चंद्र जोशी, चंदन कोरंगा, सूबेदार मेजर रोबिन थापा आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Share on whatsapp