logo

टिहरी: तौली गांव में अतिवृष्टि से आया मलबा, घर में मां बेटी दबे

खबर शेयर करें -

बूढ़ाकेदार के तौली गांव में अतिवृष्टि से आया मलबा, घर में मां बेटी दबे

घनसाली : तोली बूढ़ाकेदार से दुखद खबर, मां बेटी की घर में दबने से हुई मौत, रात डेढ़ बजे करीब भूस्खलन में दबा घर,उफान पर बालगंगा नदी।

यह भी पढ़ें 👉  भास्करानंद तिवारी को मानक उपाधि से किया गया सम्मानित

टिहरी- घनसाली के बूढ़ा केदार में आफत की बारिश

बालगंगा धर्मगंगा दोनों नदी ऊफान पर।

भारी बारिश से रात भर नहीं सो पाए बूढ़ा केदार के लोग।

यह भी पढ़ें 👉  एसओजी और पुलिस टीम ने स्मैक के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार

तौली गांव में मलवा आने से मां बेटी के दबने की सूचना।

गौशाला में मवेशियों के दबने की सूचना।

तिनगढ़ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भी आया मलबे की चपेट में।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय खेल में बागेश्वर की ज्योति ने वुशु में कांस्य पदक से खोला उत्तराखंड का खाता

बूढ़ा केदार – कोट विशन मोटरमार्ग का काफी हिस्सा बाढ़ की चपेट में।

प्रशासन मौके के लिए रवाना।

Share on whatsapp