logo

टिहरी: तौली गांव में अतिवृष्टि से आया मलबा, घर में मां बेटी दबे

खबर शेयर करें -

बूढ़ाकेदार के तौली गांव में अतिवृष्टि से आया मलबा, घर में मां बेटी दबे

घनसाली : तोली बूढ़ाकेदार से दुखद खबर, मां बेटी की घर में दबने से हुई मौत, रात डेढ़ बजे करीब भूस्खलन में दबा घर,उफान पर बालगंगा नदी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने की कुंभ 2027 की तैयारियों की समीक्षा,दिए आवश्यक दिशा निर्देश

टिहरी- घनसाली के बूढ़ा केदार में आफत की बारिश

बालगंगा धर्मगंगा दोनों नदी ऊफान पर।

भारी बारिश से रात भर नहीं सो पाए बूढ़ा केदार के लोग।

यह भी पढ़ें 👉  नरेंद्र नगर तहसील में कार्यरत अमीन का चंद्रभागा नदी में मिला शव, हत्या की आशंका, पुलिस टीम जांच में जुटी

तौली गांव में मलवा आने से मां बेटी के दबने की सूचना।

गौशाला में मवेशियों के दबने की सूचना।

तिनगढ़ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भी आया मलबे की चपेट में।

यह भी पढ़ें 👉  धामी कैबिनेट की बैठक में बड़े फैसलों पर मुहर,DM और आयुक्त की वित्तीय पावर बढ़ी

बूढ़ा केदार – कोट विशन मोटरमार्ग का काफी हिस्सा बाढ़ की चपेट में।

प्रशासन मौके के लिए रवाना।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp