logo

मिग 29k लड़ाकू विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त,पायलट सुरक्षित

खबर शेयर करें -

मिग 29K लड़ाकू विमान गोवा तट पर नियमित उड़ान के दौरान समुद्र के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बेस पर लौटने के दौरान तकनीकी खराबी आ गई और लड़ाकू विमान दुर्घटना का शिकार हो गया। पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. पायलट की हालत स्थिर बताई जा रही है। भारतीय नौसेना ने घटना की पुष्टि की है। नौसेना के एक अधिकारी ने बताया कि घटना के कारणों की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी को आदेश दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरायणी मेले का हुआ भव्य शुभारंभ,मंडलायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

शुरुआती जानकारी के अनुसार यह विमान अपने बेस पर लौट रहा था। तभी विमान में कोई तकनीकी खराबी आ गई। पायलट ने खुद को तुरंत एग्जिट किया। अधिकारियों ने कहा कि इसके बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है कि विमान में ऐसी कौन सी खराबी आई, जिसकी वजह से यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Leave a Comment

Share on whatsapp