उत्तराखंड में मौसम विभाग ने एक बार फिर से बरसात को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। अगले दो दिन उत्तराखंड के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं, मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी जनपद के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, तो वही कई अन्य जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, ऐसे में कुमाऊं मंडल में प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा बरसात को लेकर जिस तरह से मौसम विभाग द्वारा चेतावनी जारी की जा रही है, ऐसे में उनके द्वारा सभी जिलों के डीएम और एसपी को निर्देश दिए गए हैं, कि वह अपने अपने जनपदों में अलर्ट रहेंगे। प्रशासन के पास आपदा से निपटने को लेकर सारे संसाधन उपलब्ध है, जो भी संवेदनशील जगह है, वहां से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है, कुमाऊं मंडल में अंदर अभी तक आपदा से 5 लोगों की मौत हुई है। जिनके परिजनों को सरकार द्वारा जो मानक तय किए गए हैं उसके अनुरूप मुआवजा दिया जा चुका है।