राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में निपुण भारत मिशन के अंतर्रगत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान तथा विद्यालय सुरक्षा का जनपद स्तरीय छह दिवसीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यशाला जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर में शुरू हो गयी है। प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में बोलते हुए डायट प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र सिंह धपोला ने कहा कि हम सब हितधारकों को मिलकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए कार्य करना होगा। तभी हम 2026-27 तक निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त कर सकेंगे।
निपुण भारत मिशन के डायट समन्वयक संदीप कुमार जोशी ने बताया कि इस वर्ष जनपद के तीनों विकास खंडों से 36 मास्टर ट्रेनर्स को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह मास्टर ट्रेनर जनपद में 663 समर्पित शिक्षकों को विभिन्न फेरों में प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण में 3 दिन बुनियादी भाषा, 2 दिन आरंभिक गणित तथा 1 दिन विद्यालय सुरक्षा पर विभिन्न सत्रों का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण में भाषा विकास, स्वतंत्र पठन, शब्द भंडार, कक्षागत आकलन, गणितीय दक्षता विकास, गणित किट, अंग्रेजी किट जैसे प्रमुख विषयों में सत्र आयोजित किए जाने हैं। प्राथमिक कक्षाओं में FLN के सफल क्रियान्वयन हेतु भाषा शिक्षण के लिए प्रतिदिन 90 मिनट तथा गणित शिक्षण के लिए 60 मिनट का समय देना अनिवार्य है।
जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा श्री गजेंद्र सिंह सौन ने बताया कि जनपद बागेश्वर में निपुण भारत के लक्ष्यों को प्राप्त किए जाने हेतु नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।
प्रशिक्षण सत्र में मुख्य संदर्भ दाता के तौर पर डाॅ. केएस रावत , डॉ. दया सागर, श्री बलवंत सिंह कालाकोटी, संदीप कुमार, भूपेंद्र बिष्ट, ब्रजेश जोशी, एवं अंजली वर्मा द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रतिभागी जगदीश दफौटी,मीतू पंत, भगवती कांडपाल, पंकज पांडे, शुभम शाह, मनोज कुमार, संजय पूना, पुष्पा देव, उपेंद्र मेहता समेत 36 मास्टर ट्रेनर मौजूद रहे।