बागेश्वर। अंधता निवारण सप्ताह के तहत जिला अस्पताल में लोगों के आंखों की जांच की गई। जांच के बाद 15 लोगों को मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ और लैंस प्रत्यारोपण किया गया। सीएमएस डॉ. विनोद टम्टा ने बताया कि फरवरी से नेत्र विभाग के ओटी में ऑपरेशन शुरू हो गए हैं। ऑपरेशन डॉ. एसपी त्रिपाठी, प्रदीप रावत ने किए। इस कार्य में चंद्रमोहन, जगदीश व गीता ने सहयोग किया। टम्टा ने बताया कि अब हर मंगलवार व शुक्रवार को लगातार ऑपरेशन होंगे। आंख के रोगी नेत्र विभाग के कमरा नंबर पांच में संपर्क कर सकते हैं।







