देहरादून में बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर अब विपक्ष भी सरकार पर हमलावर हो गया है। हल्द्वानी आवास पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा की लाठीचार्ज करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करने के साथ ही सीबीआई जांच की मांग की है, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि यह सरकार युवाओं की आवाज दबाना चाहती है,
एक के बाद एक भर्ती घोटाले और पेपर लीक होने से यह साफ हो गया है कि सरकार की संलिप्तता से ही इतने बड़े घोटाले हो रहे हैं। पेपर लीक होने के बाद भी अब दोबारा जल्दबाजी में पटवारी भर्ती परीक्षा कराई जा रही है, जिसका लगातार युवा भी विरोध कर रहे हैं और हम भी मांग करते हैं कि जब तक भर्ती घोटाले की जांच पूरी ना हो जाए सरकार कोई भी परीक्षा ना कराए, भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच होने तक कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी, हम सड़क से सदन तक लगातार आंदोलन करते रहेंगे।