logo

गाड़ी में आग लगाने व बाइक चोरी करने वाले अभियुक्त को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

खोली गांव में सड़क किनारे खड़ी कार को आग लगाने और दोपहिया वाहनों से तोड़फोड़ करने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों ‌को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने उसकी रात थुनाई गांव से चोरी गई बाइक को भी बरामद कर लिया है। आरोपियों ने सभी घटनाओं को एक ही रात में अंजाम दिया था।  आज कोतवाली में पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कल रात को खोली गांव से 112 पर सड़क किनारे खड़ी कार को जलाकर खाक करने की सूचना‌ मिली। मामले में कार मालिक राजेंद्र प्रसाद ने अपनी ऑल्टो कार संख्या यूके 02 टीए 720 को जलाकर नष्ट करने के लिए अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। कार जलाने वालों ने समीप ही खड़ी स्कूटी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। उसी रात थुनाई के राजकुमार पांडेय ने उनकी बाइक संख्या यूके 02ए 0459 के चोरी होने का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने दोनों मामलों में धारा 436, 427 और 379 के तहत केस दर्ज किया। क्षेत्र में एक ही रात में चोरी और आगजनी की घटना होने से क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश था। जनाक्रोश को देखते हुए तत्परता से कोतवाल कैलााश सिंह नेगी के नेतृत्व में टीम का गठन कर पुलिस जांच में जुट गई। जांच के दौरान कई दीपक परिहार (19) निवासी खोली और रोहित कुमार (35) का नाम सामने आया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को कुकुड़ामाई तिराहा खोली से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई बाइक को झिरौली एफसीआई के पास से बरामद किया गया।

Leave a Comment

Share on whatsapp