logo

भारी बारिश के कारण फिर से रोकी गई केदारनाथ यात्रा

खबर शेयर करें -

भारी बारिश को देखते हुए केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है। मौसम साफ होने के बाद शुरू होगी यात्रा। आज सुबह से केदारनाथ धाम में बारिश हो रही है। जिसके कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है। सोनप्रयाग में 5 हजार तो गौरीकुंड में 3 हजार यात्रियों को रोका गया है। यात्रा मार्गों पर एसडीआरफ और पुलिस के जवान मुस्तैदी से जुटे हैं।

बता दें उत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। बारिश के चलते गंगा का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने इको टूरिज्म क्षेत्र के कौड़ियाला से मुनिकी रेती के बीच राफ्टिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध रविवार और सोमवार दो दिन के लिए लागू रहेगा। दो दिन बाद बारिश और गंगा के जलस्तर को देखने के बाद राफ्टिंग के संचालन पर निर्णय लिया जाएगा।

Leave a Comment

Share on whatsapp