logo

कपकोट उत्तरायणी मेले का संस्कृति झाकियों के साथ हुआ आगाज।

खबर शेयर करें -

कपकोट में पांच दिवसीय उत्तरायणी मेले का सांस्कृतिक झांकियों के साथ हुआ आगाज। मेले का शुभारंभ कपकोट के विधायक सुरेश गढ़िया,जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव व नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया। कपकोट विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा कि दानपुर घाटी की संस्कृति की पहचान पूरे प्रदेश में अलग है उत्तरायणी मेला संस्कृति की पहचान आगे बढ़ाने के लिए काफी महत्वपूर्ण है हमारी संस्कृति को संरक्षित करने में मेला मील का पत्थर साबित होगा। मेले के लिए राजकीय इंटर कॉलेज कपकोट,प्राथमिक विद्यालय कपकोट, शिशु मंदिर भराड़ी, पाइनवुड इंटरनेशनल स्कूल, एंजेल्स स्कूल, विवेकानंद की छात्र-छात्राएं केदारेश्वर मैदान में एकत्रित हुए। यहां से एसडीएम मोनिका, नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद बिष्ट ने झांकियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद छोलिया नृत्य के साथ दल कपकोट भराड़ी बाजार होते हुए मां बाराही मंदिर पहुंचा। इसके बाद क्षेत्रीय विधायक व अन्य ने मेले का रिबन काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि मेले का शुभारंभ प्रभारी जिला मंत्री सौरभ बहुगुणा को करना था लेकिन उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं होने से वह नहीं आए। उन्होंने कहा कि मेला बेहतर हो इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है मेले के दौरान कई जाने-माने लोग कलाकार पहुंच रहे हैं सभी उनके कार्यक्रम का आनंद लें जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने कहा कि कपकोट मेला क्षेत्र का सबसे बड़ा मेला है। नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद बिष्ट ने सभी का स्वागत किया और मेले के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Leave a Comment

Share on whatsapp