logo

डॉ निधि उनियाल मामले मे सीएम धामी ने दिखाई सख्ती,तबादला रोक जांच के दिए आदेश।

खबर शेयर करें -

दून मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर निधि उनियाल द्वारा स्वास्थ्य सचिव की पत्नी पर बदतमीजी का आरोप लगाते हुए इस्तीफा देने का मामले ने तूल पकड़ लिया है. सीएम धामी ने मामले में सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने तत्काल प्रभाव से डॉक्टर निधि उनियाल के स्थानांतरण को स्थगित करने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही प्रकरण की जांच हेतु कमेटी बनाने के भी निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री से उनके आवास में मिलकर प्रकरण से अवगत कराया था. वहीं आनन-फानन में निधि उनियाल का स्थानांतरण अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना हॉस्पिटल में कर दिया गया था. उत्तराखंड में वरिष्ठ महिला चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार के मामले पर मुख्यमंत्री के सख्त रुख दिखाने के बाद इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है. वही मामले को लेकर पहले ही चिकित्सक की तरफ से इस्तीफा दे दिया गया था, लेकिन मुख्यमंत्री के आदेश के बाद न केवल चिकित्सक के ट्रांसफर आदेश को रद्द किया गया है, बल्कि मामले में जांच के भी आदेश दिए गए. इसी प्रक्रिया में मुख्य सचिव ने अब अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार को इसकी जांच की लिए नामित किया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार मामले पर संज्ञान लेते हुए दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय की वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉक्टर निधि उनियाल के अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में अटैचमेंट को रद्द करने का आदेश दिया था. इसके बाद इस मामले की उच्चस्तरीय जांच के भी निर्देश मुख्य सचिव को दिए गए थे. इसी कड़ी में जहां एक तरफ मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पांडे से बात की है तो वहीं इस मामले की जांच के लिए अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार को नामित किया गया है. मामले में मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने निर्देश देते हुए मनीषा पंवार को इस मामले की तथ्यात्मक जांच करते हुए जल्द से जल्द रिपोर्ट देने के लिए कहा है. एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री से इस संबंध में प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस मामले पर संज्ञान लिया है. साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत से भी इस संबंध में बातचीत की है और इस मामले की पूरी तरह से निगरानी की जा रही है.

Leave a Comment

Share on whatsapp