logo

अंधेरी रात में खनन माफिया के दौड़ते हैं बेलगाम डंपर, होता है अवैध धंधा, बिना नंबर प्लेट डंपर ने ले ली युवक की जान

खबर शेयर करें -

बागेश्वर में एक बार फिर तेज रफ्तार डम्पर की लापरवाही से एक युवक की मौत हो गई है। जबकि दूसरा जिंदगी व मौत से संघर्ष कर रहा है। आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से लोग डरे हुए है। लगता है जनपद में लोगों के मन में कानून का भय तक नहीं है। रात होते ही डंपर अवैध रेता- बजरी ले जा रहे हैं।

जनपद में पिछले कुछ माह से वाहन सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़़ रहा है। समय- समय पर हो रही इन दुर्घटनाओं में कई लोग अब तक मौत के आगोश में समा गए हैं। अब तक की घटनाओं में तेज गति और नशे की संभावनाएं व्यक्त की जाती रही हैं, परंतु मध्य रात्रि में डंपर व स्कूटी सवार युवकों की टक्कर ने कई सवाल उठा दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर में खड़िया खनन पर हाईकोर्ट सख्त, जिला खान अधिकारी सस्पेंड,खनन में लगी मशीनों को सीज करने के दिए आदेश

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात हुई दुर्घटना में डंपर में बालू भरा हुआ था, जो कि अवैध है या वैध यह अभी सवाल बना हुआ है। हालांकि पहले भी कई बार रात्रि में डंपरों में अवैध रूप से रेता तस्करी के मामलों की शिकायतें आती रही हैं लेकिन वन विभाग व पुलिस इसे कभी गंभीरता से नहीं लेती है। वहीं इस बार रात्रि में डंपर द्वारा बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद से सीधा सवाल उत्पन्न हो रहा है कि यदि जनपद की पुलिस व वन विभाग तस्करों पर लगाम लगाने के लिए गंभीर है तो रात्रि में डंपर तस्करी कैसे कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर:पॉक्सो एक्ट के आरोपी को थाना बैजनाथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

बागेश्वर नगर में देर रात रेता बजरी की तस्करी लंबे समय से चली आ रही है। इसको लेकर लगातार शिकायते मिलती रहती है पर पुलिस क्यों इनपे लगाम नही लगा पा रही है। तस्कर डंपर से देर रात लगातार अवैध रेता बजरी ले जाते है पर वन विभाग और पुलिस को पता ही नही। दुर्घटना करने वाले डंपर में नंबर प्लेट तक नहीं लगी है। जो कई सवाल पैदा करता है। गत दिनों पत्रकार वार्ता में एसपी से पत्रकारों ने इस संबंध में शिकायत भी की थी इसके बाद भी बिना नंबर के डंपर आदि वाहन घूम रहे हैं।

Leave a Comment

Share on whatsapp