नागरिक मंच बागेश्वर के सहयोग से एलाइंस फॉर साइंस के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय विज्ञान कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सेट जोजफ स्कूल बागेश्वर, गायत्री विद्या मंदिर बागेश्वर, कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल बागेश्वर, हिमालयन अकैडमी बागेश्वर के 50 से अधिक विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम को संचालित करने में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर एवं बाल विज्ञान खोजशाला बेरीनाग द्वारा अकादमिक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य बच्चों के भीतर विज्ञान को आओ करके सीखें की विधि द्वारा वेज्ञानिक अभिरूचि वढ़ाना है। विज्ञान संदर्भदाता आशुतोष उपाध्याय ने कहा कि किसी विषय को रुचि के साथ ग्रहण करने पर ही वास्तव में सीखना सम्भव होता है। कार्यशाला में मुख्यत: एस्ट्रोनोमी पर आधारित सूर्य, चन्द्रमा एवं पृथ्वी की गतियाँ तथा मौसम परिवर्तन पर आधारित मॉडलों का निर्माण किया जा रहा है। कार्यशाला को सम्पन्न करने में डाॅ शैलेन्द्र सिंह धपोला, विनोद उप्रेती, संदीप कुमार जोशी, नागरिक मंच के अध्यक्ष पंकज पाण्डे, पंकज जोशी, आलोक साह, गिरीश रावत द्वारा सहयोग दिया जा रहा है।