logo

बिहार मे एसएसबी के तीन जवानो की हाई वोल्टेज की चपेट मे आने से हुई मौत,4 गंभीर घायल।

खबर शेयर करें -

बिहार के सुपौल में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से तीन एसएसबी जवानों की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में 9 जवान झुलस गए हैं. इनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार एसएसबी की 45वीं बटालियन वीरपुर मुख्यालय के जवानों की मौत हुई है. जानकारी के अनुसार, वीरपुर स्थित सशस्त्र सीमा बल 45वीं बटालियन में सभी जवानों का ट्रेनिंग चल रही थी. उसी दौरान हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से 3 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 9 जवान बुरी तरह झुलस गए हैं.खबर है कि घायलों में से 4 जवानों को दरभंगा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं पुलिस ने भारी मात्रा में पकड़ी नशे की खेप,चार आरोपी किए गिरफ्तार

हादसे में जिन जवानों की मौत हुई है, उनमें महाराष्ट्र के अतुल पाटिल (30 वर्ष), महेंद्र चंद्र कुमार बोपचे (28 वर्ष) और परशुराम सबर (24 वर्ष) शामिल हैं. वहीं करंट लगने से घायल जवान नरसिंह चौहान, सुकुमार वर्मा, के चंद्रशेखर, परितोष अधिकारी, सोना लाल यादव, मांडवे राजेंद्र मोहम्मद और आनंद किशोर को अस्पताल ले जाया गया है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरायणी मेले का हुआ भव्य शुभारंभ,मंडलायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

एसएसबी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बिजली विभाग को ट्रेनिंग वाले मैदान से हाई वोल्टेज तार और पोल को हटाने के लिए कई बार पत्र लिखा गया इसके बावजूद बिजली विभाग के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसका नतीजा ये हुआ कि शुक्रवार को इसकी चपेट में ट्रेनिंग ले रहे एसएसबी के जवान आ गए और तीन जवानों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर:पॉक्सो एक्ट के आरोपी को थाना बैजनाथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व 45वीं बटालियन के कमांडेंट एचके गुप्ता के तबादले के बाद उनके सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया था. जहां टेंट का निर्माण किया गया था. आज जवान टेंट में लगाए गए एलुमिनियम का पोल उखाड़ रहे था. इसी क्रम में ऊपर से गुजर रहे विद्युत प्रवाहित हाई टेंशन तार की चपेट में आ गए. जिस कारण घटना घटित हुई. मौके पर ही तीन जवानों ने दम तोड़ दिया.

Leave a Comment

Share on whatsapp