logo

मैं उत्तराखंड हूँ सम्मान से सम्मानित हुए वृक्षपुरुष किशन सिंह मलड़ा

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड राज्य के 22 वें स्थापना दिवस के शुभवसर पर ओहो रेडियो देहरादून के तृतीय स्थापना वर्ष उमंगोत्सव महोत्सव में सीएम पुष्कर सिंह धामी , सुरेश सिंह गड़ीया विधायक कपकोट ,हंस फाउंडेशन के संरक्षक माता मंगला जी एव भोले जी महाराज , आर जे काव्या ओहो रेडियो के संस्थापक द्वारा समाज में उत्कृष्ट कार्यो के प्रति वृक्ष पुरुष किशन सिंह मलड़ा को ‘ मैं उत्तराखंड हूँ’ सम्मान से दून विश्व विद्यालय में सम्मानित किया। मैं उत्तराखंड हूँ सम्मान मिलने पर रेडक्रास चेयरमैन संजय साह जगाती, रेडक्रास सचिव आलोक पांडेय, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष दीपक पाठक, डा शैलेद्र धपोला ,डा के एस रावत,डा राजीव जोशी, डा हेमचंद्र दुबे,रमेश प्रकाश पर्वतीय , गंगा सिंह पांगती, गोपाल सिंह बोरा, श्रीमती नीमा दफौटी,राजेंद्र सिंह मलड़ा, डा के एन कांडपाल, मोहन सिंह धामी, रेडक्रास बागेश्वर आदि महानुभाओं द्वारा बधाई दी गई।

Leave a Comment

Share on whatsapp