logo

यहां गुलदार ने महिला को बनाया शिकार,शव हुवा बरामद

खबर शेयर करें -

नानकमत्ता के रनसाली रेंज में जंगल में लकड़ी बीनने गयी महिला को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया। उसके साथ गई अन्य महिलाओं ने यह जानकारी ग्रामीणों को दी तो पहले ग्रामीण और बाद में वनविभाग और पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। वनाधिकारी गुलदार को ट्रेस करने में जुट गये है। इधर घटना से क्षेत्र में दहशत बनी हुई है।

नानकमत्ता के मगरसड़ा गांव की रहने वाली 55 वर्षीय सुमित्रा देवी अपनी दो साथियों के साथ शुक्रवार को रनसाली रेंज के सरौंजा बीट में लकड़ी बीनने गयी थी। इस दौरान झाड़ियों में छिपे गुलदार ने सुमित्रा देवी पर हमला कर दिया। सुमित्रा की चीख सुनकर उत्तरा देवी, श्रीमंती देवी ने काफी शोर मचाया लेकिन गुलदार ने सुमित्रा देवी के प्राण निकलने तक उसे नहीं छोड़ा। जब गुलदार सुमित्रा को घसीट के जंगल में लेकर चला गया तो दोनों महिलाएं गांव की ओर दौड़ पड़ीं।


ग्रामीणों ने तुरंत गुलदार के महिला पर गुलदार के हमले की सूचना वनविभाग व पुलिस को दी। वनविभाग के अनुभाग अधिकारी गजेंद्र सिंह बिष्ट, विनोद मेहता, जमुनादत्त, चरन सिंह टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। यहां महिला सुमित्रा देवी का शव मगरसड़ा गांव के पास बरामद हुआ।

सुमित्रा के के गले पर गुलदार के दांतों के नुकीले निशान भी पए गए। सूचना पर कोतवाल प्रकाश सिंह दानू, चौकी इंचार्ज धीरेंद्र परिहार भी पहुंच गये।

पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। इधर घटना के बाद क्षेत्र में वन विभाग ने गश्त बढ़ा दी है तथा गुलदार को को चिन्हित करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

Leave a Comment

Share on whatsapp