सूचना विभाग में जिला सूचना अधिकारियों और अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारियों के हुए तबादले,
सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान की ओर से तबादलों को किये गए आदेश जारी,
जिला सूचना कार्यालय पौड़ी के सहायक निदेशक बद्री चंद को देहरादून का जिला सूचना अधिकारी बनाया गया,
देहरादून के जिला सूचना अधिकारी प्रकाश सिंह भंडारी को मीडिया सेंटर हल्द्वानी भेजा गया,
हल्द्वानी के अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी गोविंद सिंह को जिला सूचना कार्यालय बागेश्वर भेजा गया,
पिथौरागढ़ से गिरिजा जोशी को अल्मोड़ा भेजा गया,
अतिरिक्त सूचना अधिकारी अजनीश राणा को अल्मोड़ा से देहरादून भेजा गया,
देहरादून से विजेंद्र सिंह राणा को पौड़ी भेजा गया तेरे से जानकी देवी को उत्तरकाशी,
बागेश्वर से रतीलाल साह को रुद्रप्रयाग भेजा गया,
पौड़ी से भजनी को टिहरी भेजा गया, चमोली से रविंद्र सिंह को पिथौरागढ़,
उत्तरकाशी से अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार को जिला सूचना कार्यालय चमोली भेजा गया।