लंबे इंतजार के बाद बागेश्वर जिले के लोगों को डायलिसिस की सुविधा मिल गई है। जिला अस्पताल के डायसिस सेंटर में लोगों को डायलिसिस की सुविधा मिलने लगी है। अब तक 19 लोगों का डायलिसिस भी किया जा चुका है। सेंटर में एक समय मे करीब 6 मरीजो का डायलिसिस किया जा सकता है।डायलिसिस सेंटर का संचालन हंस फाउंडेशन कर रहा है। इसके लिए सरकार का हंस फाउंडेशन के साथ करार हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले कार्यकाल में सूबे के सभी जिलों में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। सीएम की घोषणा के बाद वर्ष 2021 के अंत में जिला अस्पताल परिसर में ट्रामा सेंटर के पास डायलिसिस केंद्र के लिए भवन बना दिया गया था। चुनाव आचार संहिता के कारण डायलिसिस सेंटर के संचालन में व्यवधान आया था। अब डायलिसिस सेंटर का संचालन शुरू हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार अब तक सेंटर में 19 लोगों का डायलिसिस किया जा चुका है। जिले में डायलिसिस की सुविधा न होने के कारण किडनी की बीमारी से जूझ रहे लोगों को हल्द्वानी और दिल्ली जाना पड़ता था। इसमे समय के साथ ही धन की बर्बादी होती थी। जिले के लोग लंबे समय से डायलिसिस की सुविधा दिलाने की मांग कर रहे थे। अब लोगों की मुराद पूरी हो गई है। डायलिसिस की सुविधा का न केवल जिले के लोगों को लाभ मिलेगा बल्कि पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग क्षेत्र और अल्मोड़ा जिले के तमाम हिस्सों के साथ ही गढ़वाल के चमोली जिले के सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।