बागेश्वर रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहिनों ने भाईयों की कलाई में रक्षासूत्र बाधकर अटुट बंधन आशीर्वाद दिया वहीं देवकी लघु वाटिका मंडलसेरा में विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी पेड़ -पौधों में राखी बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। वृक्ष पुरूष किशन मलड़ा ने इस मौके पर 5 सितम्बर 2023 को बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में सभी मतदाताओं द्वारा मतदान स्थल पर पहुँचकर शांतिपूर्वक अपने मत का दान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संकल्प दिलाया, बताया कि जिस प्रकार से पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ पौधों का होना अत्यंत आवश्यक है ठीक उसी तरह लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत प्रतिशत मतदान भी जरूरी है।जहाँ देवकी देवी,बसंत बल्लभ जोशी, अभिषेक भंडारी, मोहित गोस्वामी, ममता, मनीषा देवी,तारा देवी, मनिशा मलड़ा, टीना, प्रिया,रमा देवी, दया कोरंगा,प्रशांत, माधव गोस्वामी , देश दीपक,दीपक रौतेला, हेमंत आदि ने सहयोग किया।






