logo

जिला रेडक्रास समिति ने 40 से अधिक पीड़ितो को आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर की दी सुविधा

खबर शेयर करें -

जिला रेडक्रॉस सोसाइटी बागेश्वर मानवता की सेवा में अग्रसर है। सोसाइटी रक्तदान, राहत सामग्री वितरण, एम्बुलेंस सेवा तथा पीड़ितों को आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर भी उपलब्ध करवा रही है।

इसी क्रम में आज सोसाइटी के सदस्य कन्हैया वर्मा द्वारा सिया,बौड़ी निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग गौरी राम जी को उनकी पुत्र अमित कुमार के निवेदन पर आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर उपलब्ध करवाया गया। वे लम्बे समय से जिला अस्पताल में भर्ती थे। डॉक्टर द्वारा घर पर ही देखभाल करने को कहा था परन्तु समय समय पर श्वास सम्बन्धी समस्या होने के कारण वे अस्पताल नहीं छोड़ पा रहे थे। उन्हें उचित देखभाल हेतु आक्सीजन कंसन्ट्रेटर की आवश्यकता थी। ऐसे में रेडक्रॉस सोसायटी बागेश्वर ने निःशुल्क यह सेवा उन्हें उपलब्ध करवाई है।

सोसाइटी द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अबतक 40 से अधिक पीड़ितों को आक्सीजन कन्सन्ट्रेटर की सुविधा उपलब्ध करवाई जा चुकी है। हाल फिलहाल मानसूनी बारिश में 17 मकान तीक्ष्ण क्षतिग्रस्त हो गए थे उन्हें भी त्वरित राहत सामग्री उपलब्ध करवाई गई है। आगे भी हर जरूरत मन्द की हर सम्भव मदद के प्रयास सोसाइटी द्वारा जारी रहेंगे।

Share on whatsapp