मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत जनपद में खेल विभाग द्वारा खिलाड़ियों की जनपद स्तर पर चयन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। खिलाड़ियों को योजना से लाभान्वित किए जाने हेतु जिला स्तरीय ट्रायल का शुभारंभ जिपं अध्यक्ष बंसती देव, विधायक पार्वती दास व जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने संयुक्त रूप से किया। इंडोर स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में जिला स्तरीय ट्रायल का शुभारंभ करते हुए जिपं अध्यक्ष बसंती देव ने कहा कि खेल में अनुशासन का काफी महत्व है। उन्होंने अनुशासन को सर्वोपरि मानते हुए खेल में प्रतिभाग करने की अपील की। विधायक पार्वती दास ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जो प्रतिभागी इस बार चयनित नहीं हो पाएगा वह निराश न हो तथा अगली प्रतियोगिता के लिए दोगुना उत्साह से प्रतिभाग करें।
जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए इस तरह की कई योजनाएं चलाई जा रही है, जो खिलाडियों व खेलों को प्रोत्साहित करने का अच्छा अवसर है। उन्होंने कहा बच्चों को खलों में आगे आना चाहिए, जिससे वे खेल के साथ ही अपने करियर को निर्धारित कर सकते है। उन्होंने खेलों के क्षेत्र में अपार संभावनाएं बताते हुए कहा कि जनपद में बैडमिंटन एवं ताइक्वाइंडों के खिलाडी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। अन्य खेलों को भी बढावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेल से न केवल शाररिक व मानसिक विकास होता है, बल्कि एक स्वस्थ समाज का भी निर्माण होता है। प्रभारी क्रीडा अधिकारी गुजंन बाला ने बातया कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 14 से 23 वर्ष तक (14 से 17, 17 से 19, 19 से 21 एवं 21 से 23 वर्ष की आयु के प्रत्येक श्रेणी में 25-25 बालक-बालिकायें) इस प्रकार 200 खिलााडियों (100 बालक व 100 बालिकाओं) को एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, जूडों, कराटे, बैडमिंटन, ताईक्वाडों, फुटबॉल, बॉस्केटबॉल, हॉकी, टेबल टेनिस व कब्बडी खेलों में प्रतिभावान खिलाडियों को 2000 रूपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति के लिए ट्रायल आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान युवा कल्याण अधिकारी अर्जन सिंह रावत, सभासद प्रेम सिंह हरडिया, मनोज ओली, हरीश दफौटी, किरन परिहार, कमलेश तिवारी, अंजु दिगारी, हरीश कोरंगा, पिंकी दानू, रोशन गडिया सहित विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षक व खिलाडी मौजूद थे।
संचालन कुंदन सिंह कोरंगा द्वारा किया गया।