अपनी कविता से विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में जनपद बागेश्वर की ट्रेनिंग टीम के सदस्य डॉ. राजीव जोशी मतदानकर्मियों(पीठासीन अधिकारी और अन्य) को मतदान कार्य की बारीकियां जहाँ ppt के माध्यम से प्रशिक्षण स्थल पर समझा रहे हैं वहीं सोशल मीडिया पर आसान शब्दों में अपनी कविता के माध्यम सम्पूर्ण कार्य को उनके द्वारा रेखांकित किया गया है। डॉ राजीव जोशी की यह कविता सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और मतदान ड्यूटी में लगे कार्मिकों में खाशा लोकप्रिय हो रही है। उन्होंने बताया कि यह कविता उनके द्वारा वर्ष 2017-18 में लिखी गयी थी जिसे भारत निर्वाचन आयोग की पत्रिका my vote matter के लिए भी भेजा गया था।
ECI (भारत निर्वाचन आयोग) की पत्रिका के लिए 2017 में लिखी कविता कुछ संशोधनों के साथ-
पीठासीन भय्या
पकड़ तू थैला उठा मशीन
चल रे भय्या पीठासीन
सभी सामग्री इक इक गिनकर
अंतिम दिन की ट्रेनिंग लेकर
सील सुभिन्नक दफ़्ती स्याही
अड्रेस टेग और दियासलाई
नामावली और डायरी, लेखा
अड्वान्स टी ए का लेकर पैसा
चैक मेमो से इन्हें मिलाना
घबरा मत तू नहीं अकेला
होंगे तेरे साथी तीन
चल रे भय्या पीठासीन
…..
सेक्टर जोनल पूछ पूछ कर
वाहन अपना ढूंढ खोज कर
माल ठूंस दो अपना सारा
चाहे कितना भी हो प्यारा
एक बात ही केवल खास
‘वी वी पैट’ हो अपने पास
ढूंढ कहाँ हैं पुलिस जवान
बैठ सीट पर जब लगे थकान
हाथ हिला तू अरे ज़हीन
चल रे भय्या पीठासीन।
….
पहुँच बूथ पर आग जलाना
हाथ सेक और पीठ तपाना
मिले बूथ पर सुविधा सारी
ऐसी तू रखना तैयारी
अभिकर्ताओं को बतलाना
सुबह 5 बजे उन्हें बुलाना
घोषित बातें तू अब करले
मॉक पोल हो सबसे पहले
वोट 50 जरूर डलवाना
रिजल्ट को स्लिप से भी मिलवाना
57 स्लिप्स को बाहर खींचें
मॉक स्लिप की मुहर हो पीछे
अब सी.आर.सी.इसके बाद
अभिकर्ता हों तेरे साथ
सी.यू. की अब सीलिंग करना
सारी घोषणाओं को भरना
वी वी पैट भी करना सील
देना मत तू कोई ढील
BU, VVPAT अंदर धरना
वोटिंग की तैयारी करना
याद रहेगा तुझको सीन
चल रे भय्या पीठासीन।
….
पहले घण्टे में इक मैसेज करना
फिर हर दो घण्टे में करना
कितना पोलिंग हुआ बताना
पीठासीन की डायरी बनाना
मेंटेन रखना विजिटिंग सीट
काम तुम्हारा क्लीन एंड नीट
मत-लेख भी सोच के भरना
पी.एस. 5 भी जरूर रखना
पेपर सील का भी होगा लेखा
रखना तुम सबसे ही एका
17 ख निविदत्तों का लेखा
16 बिंदु की सूची देखा
कार्य नहीं ये कोई नवीन
चल रे भैया पीठासीन
….
वोटर टर्न आउट जरूर बनाना
मशीन के साथ मत-लेखा लगाना
सांविधिक के 5 लिफाफे
असांविधिक के 11 लिफाफे
भूरे होंगे लिफाफे 3
करेंगे इनको ही बस सील
बिना सील के सफेद लिफाफे
मॉक पोल का काला वाला
उसको प्लास्टिक बॉक्स में डाला
पिंक सील से इसे लपेट
14 फरवरी की है डेट
चेक मेमो से बना देख के
चेक मेमो से ही जमा भी होंगे
चैन की अब तू बजा ले बीन
चल रे भय्या पीठासीन
*©
©डॉ. राजीव जोशी
बागेश्वर।