logo

युवक की चाकू से गोदकर हत्या, झाड़ियों में मिला शव।

खबर शेयर करें -

पुलभट्टा थाना क्षेत्र में एक युवक का शव झाड़ियों से बरामद होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। शव में धारदार हथियार के चोट के निशान है। पुलिस ने मृतक की पहचान खतौली के अशोक कुमार के रूप में की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने टीम गठन कर जांच शुरू कर दी है।

रुद्रपुर पुलभट्टा थाना क्षेत्र के ग्राम बरा में आज सुबह मंदिर के पास झाड़ियों में एक शव मिला। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलभट्टा थाना प्रभारी राजेश पांडे मयपुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और युवक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक के शरीर में धारदार हथियार से घाव के निशान मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंक दिया गया।

Leave a Comment

Share on whatsapp