बागेश्वर। पूर्व सैनिक संगठन की बैठक में संगठन की जिला इकाई का पुनर्गठन किया गया। संगठन के वर्तमान जिलाध्यक्ष कैप्टन दरबान सिंह हरड़िया को एक बार फिर से जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी गई।
बागेश्वर के कथायतबाडा स्थित होटल में हुई संगठन की बैठक में पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर चर्चा की गई। पूर्व सैनिकों ने वन रेंक वन पेंशन की विसंगति दूर नहीं होने पर रोष जताया। तय किया गया कि मांगों के लिए 23 जुलाई को दिल्ली के जंतर-मंतर में होने वाली महारैली में जिले से बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि वेतन विसंगति से सेवानिवृत्त जवानों और निचले रेंक के सेवानिवृत्त अधिकारियों को नुकसान हो रहा है।
बैठक के अंत में जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया। सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह, कैप्टन बलवंत खेतवाल, हवलदार चामू सिंह को जिला उपाध्यक्ष, सूबेदार मेजर खड़क सिंह चौहान को सचिव, हवलदार मदन सिंह कनवाल को कोषाध्यक्ष, कैप्टन भूपेश दफौटी को मीडिया प्रभारी, हवलदार कुंदन सिंह को संरक्षक चुना गया। बैठक में कई पूर्व सैनिक मौजूद थे। संवाद