logo

जिले के विभिन्न विद्यालयों में रही स्वतंत्रता दिवस की धूम,रंगारंग कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

खबर शेयर करें -

बागेश्वर जिले में विभिन्न विद्यालयों में स्वतंत्र दिवस की धूम रही विद्यालयों के बच्चों ने प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों को किया जागरूक जिले में सुबह से ही विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें बच्चों के द्वारा भारत मां की जय के नारों से पूरा नगर क्षेत्र गुंजायमान रहा।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर में प्राध्यापकों, महाविद्यालय के छात्र छात्राओं एवं कर्मचारियों द्वारा प्रातः प्रभात फेरी निकालकर तत्पश्चात ध्वजारोहण किया गया । जिसमें आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सप्ताह भर चली प्रतियोगिताओं मैं विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया । साथ ही महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा देश भक्ति के भाव से ओतप्रोत भाषण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एसएस धपोला ने स्वतंत्रता संग्राम में वीर क्रांतिकारियों को नमन करते हुए सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वर्ष भर कार्यक्रमों का आयोजन होगा।यहां कार्यक्रम में डॉ पंकज दुबे, डॉ संजय कुमार, डॉ भगवती नेगी ,डॉ जगवती, समस्त प्राध्यापक, कर्मचारीगण, एनसीसी, एनएसएस, रोवर रेंजर, B.Ed के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

वही कंट्रीवाईड पब्लिक स्कूल मंडलसेरा में भी स्वतंत्रता दिवस की धूम रही। मंडलसेरा व नगर क्षेत्र में प्रातः प्रभात फेरी निकालने के बाद ध्वजारोहण किया गया। जिसके बाद दिन भर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रधानाचार्य राखी राज ने छात्र छात्राओं को आजादी के वीर नायकों को लेकर जानकारी दी। मुख्य अतिथि नंदन सिंह घस्याल ने आजादी के महत्व पर प्रकाश डाला।

वही रवाईखाल इंटर कालेज में भी स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए स्वतंत्रता दिवस की क्षेत्र भी वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाई गई विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन मोहन जोशी के द्वारा झंडारोहण किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ व छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया कार्यक्रम में जगमोहन टम्टा,भरत भूषण परिहार,दीप गढ़िया, प्रवीन उपाध्याय,धनीराम,दीपा पांडे, सुनीता डालाकोटी,पंकज रावल, राकेश कुमार,पुष्पा धपोला आदि मौजूद रहे।

सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज बागेश्वर में भी आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 76 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया विद्यालय के छात्र छात्राओं ने नगर में हर्षोल्लास के साथ भारत मां की जय जयकार लगाते हुए उद्घोष के साथ प्रभात फेरी निकाली तत्पश्चात अमर शहीदों को नमन करते हुए विद्यालय के व्यवस्थापक विजय वर्मा प्रधानाचार्य रमेश चंद असवाल ने ध्वजारोहण किया इस अवसर पर विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने अनेक देश भक्ति गीत भाषण व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कार्यकारिणी सदस्य आशीष धपोला ने शहीदों को याद करते हुए आजादी के महत्व व स्वतंत्रता के अमर बलिदानी वीरों की गौरव गाथा पर प्रकाश डाला व्यवस्थापक विजय वर्मा ने स्वतंत्रता के अमर शहीदों को याद करते हुए उन वीरों से प्रेरणा लेने की सीख दी प्रधानाचार्य रमेश चंद्र असवाल ने सभी छात्र छात्राओं अतिथियों अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव की बधाई दी इस अवसर पर अनूप कांडपाल लीलाधर उपाध्याय प्रकाश सतीश हेमंत मीना तिवारी ममता जोशी मौजूद रहे।

विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया छात्र छात्राओं ने नुमाइश खेत मैदान से भारत मां की जय के साथ नगर क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली जिसको मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सोन, तहसीलदार दीपिका आर्य,प्राचार्य डाइट डॉक्टर शैलेंद्र धपोला, प्रधानाचार्य दीपचंद जोशी ने हरी झंडी दिखाई। विद्यालय में प्रधानाचार्य दीपचंद जोशी ने प्रात 9:00 बजे ध्वजारोहण किया तथा शिक्षा मंत्री शिक्षा सचिव महानिदेशक और निर्देशक के संदेशों का वाचन तथा सचिव संस्कृत के संदेश का संस्कृत में वचन उनके द्वारा किया गया इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया और विगत दिनों हुई प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।

काफलीगैर इंटर कालेज में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं एनसीसी कैडेटों राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी के बाद विद्यालय में ध्वजारोहण किया गया। प्रधानाचार्य राजीव निगम ने स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी छात्र छात्राओं को दी। उन्होंने स्वतंत्रता के महत्व को भी छात्र छात्राओं के बीच समझाया साथ ही ऐतिहासिक वीर गाथाओं को भी छात्र छात्राओं के मध्य प्रस्तुत किया। इस मौके पर संजय जनौटी, राजेश प्रसाद,डॉली जोशी,रचना मेहता,कैलाश कुमार,अर्जुन सिंह भाकुनी,रमेश नेगी,प्रकाश सिंह, कैलाश कुमार,पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंतक्वेराली में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस। छात्र छात्राओं के द्वारा क्षेत्र प्रभात फेरी निकाली गई।प्रधानाध्यापक डा रमेश काण्डपाल, प्रबंधक रेखा पाठक,अध्यक्ष हरिशंकर चौबे ने झंडारोहण किया। प्रधानाध्यापक डा रमेश काण्डपाल ने छात्र छात्राओं को स्वतन्त्रता के महत्व व वीर सेनानियो के विषय पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। बच्चो को वीर सेनानियो की कहानियों के माध्यम से जीवन उसी रूप में जीने और उनको खुद पर आत्मसात करने को कहा।

Leave a Comment

Share on whatsapp