प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना सहित अन्य योजनाओं में बांटे गए राशन के बिलों का भुगतान नहीं होने से सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं में नाराजगी है। आक्रोशित गल्ला विक्रेताओं ने विभाग और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। विक्रेताओं ने जल्द बिलों का भुगतान सहित अन्य समस्याओं का निदान न होने पर सामूहिक इस्तीफा देने की चेतावनी दी।
सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष गणेश सिंह रावत के नेतृत्व में विक्रेेताओं ने राधाकृष्ण मंदिर में नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना और अंत्योदय के बिलों का लंबे समय से भुगतान नहीं किया गया है। कई बार विभाग को ज्ञापन देने के बावजूद मांग पूरी नहीं की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों के गल्ला विक्रेताओं ने नेटवर्क की परेशानी होने से ऑनलाइन बायोमैट्रिक राशन बांटने में परेशानी होने की बात कही और ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्व की तरह राशन कार्ड बांटने की अनुमति देने की मांग की। विक्रेताओं ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के बावजूद भाड़ा नहीं बढ़ाने पर रोष जताया। दुकान का किराया, स्टेशनरी और इंटरनेट चार्ज और विक्रेेताओं को प्रति माह 30 हजार रुपये मानदेय देने की मांग की। कहा कि अगर इंटरनेट का चार्ज नहीं दिया तो बायोमैट्रिक राशन वितरण नहीं किया जाएगा। इस मौके पर जिला सचिव अशोक सिंह बिष्ट, नवीन राम आर्या समेत अन्य विक्रेता मौजूद रहे।