logo

बागेश्वर में सरकारी विद्यालयों में पहुचने लगी किताबे

खबर शेयर करें -

विद्यालयी शिक्षा के समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिले के सरकारी विद्यालयों में दी जाने वाली मुफ्त किताबों का वितरण शुरू हो गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सोन ने इसका शुभारंभ किया। उन्होंने सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों से समय पर इन किताबों को स्कूल तक पहुंचाने के निर्देश दिए। इसके बाद 44 संकुल संसाधन केंद्र के लिए पुस्तकें भेजी गईं।

जिला समन्वयक डॉ. सुमित पांडे ने बतया कि जिले में 41 विषयों की पुस्तकें पहुंची थीं। जिनका वितरण शुरू कर दिया है। एक सप्ताह के भतीर सभी संकुल तक पुस्तकें पहुंच जाएंगी। जिला पुस्तक प्रभारी उमेश जोशी ने बताया कि सभी समन्वयक सीआरसी स्तर पर पुस्तकें प्राप्त करने के लिए तैयार रहें, ताकि जल्द पुस्तकों का वितरण किया जा सके। उन्होंने बताया कि कक्षा सात की किसी भी विषय की पुस्तकें प्राप्त नहीं हुई हैं। इसके अलावा कला व बाल संस्कृतम भी नहीं आई है। आते ही उनका भी वितरण कर दिया जाएगा। इस अवसर पर ललित रावत व पीआरडी जवान रघुवर राम आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp