दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय सपनों की उड़ान कार्यक्रम का समापन हो गया है। कार्यक्रम में विकास खंड के 17 संकुलों से करीब 150 छात्र-छात्राओं ने भागीदारी कर विभिन्न विधाओं में अपने हुनर और कला का प्रदर्शन किया। विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र और आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
सपनों की उड़ान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीईओ पदमेंद्र सकलानी रहे। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों के सपनों को नई ऊंचाई प्रदान करने और उनके भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने में मददगार है। उन्होंने बच्चों से अपने भविष्य और कॅरियर को लेकर ऊंचे सपने देखने और उन्हें पाने के लिए कठिन मेहतन करने कहा।
ब्लॉक स्तरीय सपनों की उड़ान कार्यक्रम के लोकगीत और लोकनृत्य विधा में राप्रावि रवाईखाल के छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन कर पहला स्थान प्राप्त किया। सपनों के चित्र के तहत हुई पोस्टर प्रतियोगिता में राप्रावि मालता के चेतन मलड़ा, कविता पाठ और स्पेलिंग जीनियर में राप्रावि मेहलचौंरा की दिव्य भट्ट, फैंसी ड्रेस में राप्रावि गाड़गांव की रिया कुमारी, क्विज प्रतियोगिता में राप्रावि तल्ला भैरु की खुशी और मैथ्स विजार्ड प्रतियोगिता में राप्रावि रवाईखाल के लक्की कोरंगा ने पहला स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को सीईओ और उप शिक्षाधिकारी मदन मोहन गुरुरानी ने पुरस्कार वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी बीआरसी हेम लोहनी ने किया। इस मौके पर चरण सिंह बघरी, विक्रम सिंह पिलख्वाल, बलवंत कालाकोटी, रेनू जोशी सहित प्रतिभागी विद्यालयों के शिक्षक मौजूद रहे।