logo

बागेश्वर उपचुनाव को लेकर भाजपा ने मंत्री सौरभ बहुगुणा और राजेंद्र बिष्ट को सौंपी जिम्मेदारी

खबर शेयर करें -

भाजपा ने बागेश्वर में होने वाले उपचुनाव की जिम्मेदारी कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा और राजेंद्र सिंह बिष्ट को दी।

दो दिवसीय देहरादून प्रवास पर आए राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट मौजूद रहे। बैठक में मुख्य रूप से आगामी अक्टूबर महीने में प्रस्तावित बागेश्वर उपचुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा की गई।

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि बैठक में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को कैसे जनता तक पहुंचे इस पर चर्चा की गई। बागेश्वर उपचुनाव की घोषणा के बाद जो भी भाजपा का उम्मीदवार होगा वो भारी मतों से चुनाव जीतेगा। बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र की जनता का रुझान भाजपा की ओर है। क्योंकि कैबिनेट मंत्री रहे चंदन राम दास ने क्षेत्र में बेहतर काम किए थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp