बाइक टैक्सी संचालन को नौ बेरोजगारों ने ऑनलाइन आवेदन किए। जिसमें आज आठ आवेदकों का साक्षात्कार हुआ। जबकि पांच आवेदकों के लिए 614035 रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि बेरोजगारों को स्वरोजगार के लिए सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ उठाना होगा।
विकास भवन में सभागार में आयोजित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना की अध्यक्षता डीएम विनीत कुमार ने की। उन्होंने कहा कि जिले में एक नई पहल की जा रही है। बाइक टैक्सी के जरिए भी बेरोजगारों को स्वरोजगार दिया जा रहा है। जिला स्तरीय स्क्रीनिंग समिति ने पांच आवेदकों के लिए ऋण स्वीकृत किया है। जिला पर्वतीय क्षेत्र है। जिसकी भौगोलिक परिस्थितियां भिन्न हैं।
डोर-टू-डोर बाइक टैक्सी चलाने का निर्णय लिया गया है। बाइक टैक्सी पायलट प्रोजेक्ट के तहत शहर में पांच बाइक टैक्सी का संचालन शीघ्र होगा। इसके अलावा गरुड़, कौसानी, कपकोट में भी संचालन किया जाएगा। बाइक टैक्सी चलने से लोगो को काफी राहत मिलेगी।