logo

अवैध खनन पर खनन विभाग की बड़ी कार्यवाही,11 लाख का लगाया जुर्माना

खबर शेयर करें -

खनन पट्टे के आड़ में जमरानी नदी में हो रहे अवैध खनन के खिलाफ खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। खनन विभाग की टीम ने छापामारी में तीन खनन पट्टों से अवैध खनन करते हुए पाए जाने पर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीनों के खिलाफ करीब करीब 11लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। साथ ही अग्रिम आदेशों तक खनन निकासी भी बंद कर दी गयी है। खनन उपनिदेशक ने बताया कि जमरानी नदी क्षेत्र में आवंटित खनन पट्टों की आड़ में तीन खनन पट्टा स्वामी द्वारा सीमांकन क्षेत्र से बाहर खनन करते हुए पाया गया जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। खनन कारोबारियों द्वारा करीब 3000 हजार घन मीटर से अधिक अवैध खनन किया गया था। जिसके सापेक्ष में उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि खनन पट्टे की निकासी अग्रिम आदेशों तक रोक दी गई है। उन्होंने बताया कि सूचना थी कि खनन कारोबारियो के द्वारा मानक से अधिक खनन किया जा रहा है जिसके बाद टीम द्वारा छापामारी की गई तो मामला उजागर हुआ है।

Leave a Comment

Share on whatsapp