logo

राष्ट्रीय मंच पर भूपेंद्र ने रखी देश की समस्या

खबर शेयर करें -

भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम के राष्ट्रीय स्तरीय मंच पर उत्तराखंड प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए ग्राम लीती, विधानसभा कपकोट, जिला बागेश्वर के भूपेंद्र कोरंगा ने देश के कई ज्वलंत मुद्दों महंगाई, बेरोजगारी, लोकतंत्र की हत्या एवं कोरोना काल में सरकार द्वारा किए गए कुप्रबंधन पर अपनी बात रखी। इससे पहले राज्यस्तरीय कार्यक्रम देहरादून में आयोजित हुआ जिसमें भूपेंद्र कोरंगा प्रदेश के 12 युवाओं के साथ राष्ट्रीय मंच नई दिल्ली के लिए चयनित हुए।

यह राष्ट्रीय स्तरीय यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम 21 नवंबर से 23 नवंबर तक युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यालय नई दिल्ली में संपन्न किया गया। भूपेंद्र कोरंगा को इतने बड़े मंच पर देश के हालातों पर बात रखने पर उनको कई उत्तराखंड के युवाओं और कांग्रेसी नेताओं ने उनको बधाई प्रेषित की।

इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन बी. वी., राष्ट्रीय महासचिव सीता राम लम्बा, राष्ट्रीय सचिव मनीष चौधरी, राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरू , राष्ट्रीय मीडिया अध्यक्ष राहुल राव, राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा, जयवीर शेरगिल, डॉ. शमा मोहमद, एवं अल्का लंबा जी सहित कई अन्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सहित भारत के प्रत्येक राज्यों से युवा कांग्रेस के कई पदाधिकारी सम्मिलित रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp