logo

श्रमिको को सामान उपलब्ध कराने के लिए बालकृष्ण करेंगे अनशन

खबर शेयर करें -

विधायक चंदन राम दास पर चहेतों को श्रमिक के नाम पर श्रम विभाग से सामान वितरित करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने सीएम को ज्ञापन भेजा है। कहा कि बागेश्वर के श्रमिकों को सामान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने इस मांग को लेकर शुक्रवार से आमरण अनशन का ऐलान किया है।

कांग्रेस प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता तहसील मुख्यालय पहुंचे तथा वहां विधायक के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद उन्होंने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि विधायक चंदन राम दास द्वारा गत दिनों अपने चहेतों को श्रम विभाग के माध्यम से छतरी व कंबल बांटे, जबकि बागेश्वर जनपद के अन्य क्षेत्रों के पंजीकृत मजदूरों को इस सुविधा से वंचित रखा गया। उन्होंने कहा कि कंबल लेने आई महिलाओं की विभाग ने फजीहत भी कराई तथा उन्हें जाम तक करना पड़ा। कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताते हुए कहा कि इससे श्रमिकों का शोषण हो रहा है। उन्होंने कहा कि हर श्रमिक को उसका अधिकार दिए जाने की मांग को लेकर वे 7 जनवरी से आमरण अनशन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस दौरान बहादुर सिह बिष्ट, महेश पंत,अर्जुन देव, संदीप पंत, गौरव पांडे, राजा पांडे, रंजीत कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Share on whatsapp