logo

अंकिता के परिजनों ने अंतिम संस्कार से किया मना,परिजनो को मनाने में जुटा प्रशासन

खबर शेयर करें -

अंकिता भंडारी मर्डर केस में अंकिता के परिजनों ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है। फिलहाल शासन-प्रशासन परिजनों को मनाने में जुटा हुआ है।

गौर हो कि अंकिता भंडारी के परिजनों ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। परिजनों का कहना सरकार द्वारा साक्ष्य मिटाने के लिए रिजॉर्ट में तोड़ा गया। वहीं परिजनों ने अंकिता के पोस्टमार्टम पर भी सवाल उठाए हैं। परिजनों ने अंकिता का फिर से पोस्टमार्टम करने की मांग की है। वहीं शासन-प्रशासन अंकिता भंडारी के परिजनों को मनाने में जुटा है, क्यों कि परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है. बता दें कि अंकिता भंडारी मर्डर केस में पूरे प्रदेश में लोगों में खासा आक्रोश है। श्रीनगर गढ़वाल के आईटीआई घाट में दूर दराज से लोगों के पहुंचना का सिलसिला तेज हो गया है। हत्याकांड के विरोध में श्रीनगर व्यापार सभा ने बाजार बंद रखा है। शहर में माहौल गमगीन है. घाट पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

बता दें कि 18 सितंबर से लापता अंकिता भंडारी का शव दो दिन पहले 24 सितंबर को ऋषिकेश के पास चीला शक्ति नहर में मिला। अंकिता के पिता भाई ने शव अंकिता का होने की पुष्टि की। सीएम धामी ने पुलिस उपमहानिरीक्षक पी रेणुका देवी के नेतृत्व में SIT का गठन कर इस मामले की गहराई से त्वरित जांच के भी आदेश दे दिए। वहीं शव मिलने के बाद लोगों में जबरदस्त आक्रोश दिखाई दिया। लोग इस मामले में आरोपियों को फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं।शव मिलने के बाद बीते दिन लोगों ने पुलकित आर्य के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने पुलकित आर्य की फैक्ट्री में आग लगाई। पुलकित आर्य की इस फैक्ट्री के बनने के कई साल बाद वनंत्रा रिजॉर्ट को बनाया गया था. यह रिजॉर्ट पुलकित की अय्याशी का अड्डा था. फैक्ट्री में भी कई अनैतिक कार्य होने का आरोप लगाया जा रहा है.

अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने कहा की सरकार ने आधी रात बुलडोजर चलाकर सबूतों के साथ छेड़छाड़ किया है। अंकिता का अंतिम संस्कार तभी होगा, जब फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलेगी। फिलहाल जो पीएम रिपोर्ट आई है, उससे मैं संतुष्ट नहीं हूं। अंकिता का केस में फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए दोषियों को फांसी की सजा दी जाए।

वही मामले में डीजीपी अशोक कुमार ने भी बड़ा खुलासा किया। डीजीपी की मानें तो पुलकित आर्य ने अंकिता भंडारी पर अपने भाई अंकित आर्य को स्पेशल सर्विस देने के लिए दबाव बनाया था।

Leave a Comment

Share on whatsapp