logo

बागेश्वर में एंबुलेंस व सूमो में टक्कर, दोनों वाहन क्षतिग्रस्त

खबर शेयर करें -

आज देर शाम करीब सात बजे तहसील रोड स्थित विवेक होटल के सामने एक एंबुलेंस और टाटा सूमो में टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहनों को नुकसान हुआ है, जबकि वाहन में बैठे लेागों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है। हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई। बाद में पुलिस के आने के बाद भीड़ छंट गई।

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एंबुलेंस संख्या यूके 02 पी ए 0808 तथा सूमो संख्या यूके 04-टीए- 3624 आमने-सामने भिड़ गए। इस हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था। दोनों ही वाहन में चालक थे। उन्हें किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।

वाहन के भिड़ते ही वहां लोगों की भीड़ लग गई। थोड़ी देर के लिए वाहनों की आवाजाही भी ठप हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खोला। अभी तक किसी ने भी थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।

Leave a Comment

Share on whatsapp