अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने यूकेएसएसएससी परीक्षा एवं विधानसभा में हुई नियुक्तियों में भ्रष्टाचार और घोटालों की जांच को लेकर कलेक्ट्रेट में किया प्रर्दशन। आक्रोशित छात्रों ने कलक्ट्रेट में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। इस दौरान उन्होंने शीघ्र दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी।
आज छात्र संघ अध्यक्ष सौरभ जोशी के नेतृत्व में कलक्ट्रेट में सभा का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने सरकारी नौकरी में हो रही धांधली और भ्रष्टाचार पर आपत्ति जताई। इसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी के माध्मय से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। छात्रों ने कहा यूकेएसएसएससी और विधानसभा नियुक्तियों में भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं। यह मामला हजारों युवाओं के भविष्य से जुड़ा हुआ है। युवा सरकारी नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन धनबल से अयोग्य नौकरी पा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई। कहा अगर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। यहां राजेंद्र दानू, हिमांशु जोशी, शिव तिवारी, नितिन गुरुरानी, पंकज कुमार, ललित थापा, मनीष कुमार, भावना भट्ट, पूजा, हरीश रहे।