दिल्ली से तेल अवीव जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI139 को 3 मई 2025 की सुबह बेन गुरियन एयरपोर्ट पर हुई एक घटना के चलते अबू धाबी डायवर्ट कर दिया गया. एयर इंडिया के अनुसार, फ्लाइट ने अबू धाबी में सामान्य रूप से लैंड किया और जल्द ही दिल्ली लौट आएगी.एयर इंडिया ने अपनी आधिकारिक सूचना में कहा है कि यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तेल अवीव के लिए आने-जाने वाली सभी उड़ानें तत्काल प्रभाव से 6 मई 2025 तक स्थगित कर दी गई हैं. एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि ग्राउंड स्टाफ यात्रियों की हर संभव सहायता कर रहा है और उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है.
3 से 6 मई 2025 के बीच की उड़ानों पर बुक किए गए यात्रियों को टिकट के रिशेड्यूलिंग पर एक बार की छूट या टिकट कैंसिल करने पर पूरा रिफंड दिया जाएगा. एयर इंडिया ने स्पष्ट किया कि उनके लिए यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी कारण यह निर्णय लिया गया है.
नेतन्याहू ने बुलाई बैठक
हूती विद्रोहियों के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमले के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक अहम बैठक बुलाई थी. इसके बाद नेतन्याहू शाम 7 बजे अपने सुरक्षा मंत्रिमंडल के साथ भी बैठक करेंगे. बताया जा रहा है कि नेतन्याहू इस मीटिंग में हूती विद्रोहियों के खिलाफ अपने एक्शन को लेकर चर्चा करेंगे.
हूती विद्रोहियों ने किया मिसाइल हमला
दरअसल, रविवार को इजरायल के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर हूती विद्रोहियों ने बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया. इजरायली सुरक्षाबल इस हमले को रोकने में नाकाम रहे और ये मिसाइल बेन गुरियन एयरपोर्ट पर जा गिरी. हालांकि, मिसाइल के हमले से पहले एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टेक ऑफ रोक दिया गया. इस हमले में छह लोगों को मामूली चोटें लगी हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.






