logo

नवजात को एक मॉं ने फेका सड़क किनारे, ठंड मे भी नही जगी माँ की ममता

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। एक मां की ममता उस समय न जाने कहां चली गई जब कोहरे की चादर से लिपटी और ठिठुरन भरी सुबह वह अपने कलेजे के टुकड़े को एक प्लाट में फेंककर चली गई। नवजात के शरीर में कपड़े नहीं थे। ठंड से ठिठुरता नवजात रोता जा रहा था मगर उसका तिरस्कार करने वालों की ममता नहीं जागी।
बरेली रोड स्थित पुरानी आईटीआई के पास खाली प्लाट में लोगों को सुबह साढ़े आठ बजे एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। लोगों ने जब पास जाकर देखा तो वहां नवजात पड़ा हुआ था। उसके शरीर में कपड़े भी नहीं थी। मंडी चौकी प्रभारी विजय सिंह पाल को सूचना दी गई तो पुलिस ने नवजात को कब्जे में ले लिया और उसे उपचार के लिए एसटीएच भर्ती कराया है। पुलिस नवजात के माता-पिता की तलाश करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कुछ समय पहले बरेली रोड पर गांधी स्कूल के पास पिछले महीने एक नवजात का शव मिला था। जब कुत्ते नवजात को नोंचने लगे तो स्थानीय लोगों ने देखकर कुत्तों को भगाया था। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया लेकिन अब तक कोई नहीं पकड़ गया।

Leave a Comment

Share on whatsapp