logo

आनंदी एकेडमी बागेश्वर के 6 बच्चो का हुआ जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन

खबर शेयर करें -

बागेश्वर। आनंदी एकेडमी बागेश्वर के छः विद्यार्थियों का चयन जवाहर नवोदय सीमार के लिये हुआ है। विद्यालय के प्रधानाचार्य गौरव पन्त ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय सीमार द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में आनंदी एकेडमी के कृष्ण भौर्याल, कृतिका, माही लोबियाल,
लक्ष्य राणा, युवराज गोस्वामी, जलज तेजवान का चयन हुआ है।

विद्यालय की इस उपलब्धि पर प्रबधंक मनमोहन भाकुनी, चंदन परिहार, नेहा परिहार, सहित विद्यालय परिवार ने खुशी प्रकट की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Share on whatsapp