logo

बागेश्वर: डीएलएड परीक्षा में 1 हजार 1 सौ 68 परीक्षार्थियों ने किया प्रतिभाग

खबर शेयर करें -

जिले के बागेश्वर और गरुड़ में बने छह परीक्षा केंद्रों में बुुधवार को डीएलएड की परीक्षा कराई गई। परीक्षा में 1168 परीक्षार्थियों ने भागीदारी की। सभी केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।

मुख्य शिक्षाधिकारी गजेंद्र सिंह सौन ने बताया कि परीक्षा को लेकर पूर्व से सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई थी। डीएलएड परीक्षा के लिए जिले में 1275 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 88 ने परीक्षा नहीं दी। राइंका बागेश्वर में पंजीकृत 252 में से 236, राबाइंबा बागेश्वर में 200 में से 176, विवेकानंद विद्या मंदिर इंका मंडलसेरा में 400 में से 374, ‌सरस्वती शिशु मंदिर इंका में 140 में से 132 और नेशनल मिशन इंटर कॉलेज में 110 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 96 ने परीक्षा में भागीदारी की। वहीं गरुड़ के एकमात्र परीक्षा केंद्र राइंका गरुड़ में पंजीकृत 173 में से 154 परीक्षा‌र्थियों ने परीक्षा में भागीदारी की। तहसीलदार दीपिका आर्या, सीईओ सौन, डीईओ बेसिक राजवीर सिंह और खंड शिक्षाधिकारी गरुड़ यूएस रावत ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। केंद्र व्यवस्थापक दीप चंद्र जोशी, अब्बल सिंह तोपाल, शोभा टम्टा, अजय सिंह आदि ने अपने-अपने केंद्र में शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने में योगदान दिया।

Leave a Comment

Share on whatsapp