logo

रेस्क्यू अभियान में जिला प्रशासन पूरी तरह फेल: ललित फर्स्वाण

खबर शेयर करें -

कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री और पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण ने कहा कि जिला प्रशासन आठ दिन बाद भी रेस्क्यू कर पाने में नाकाम है। सुंदरढूंगा क्षेत्र में पांच बंगाली ट्रैकर के अलावा एक स्थानीय गाइड लापता हैं। जिला प्रशासन ने जांतोली, कठेलिया या फिर खाती में वेस कैंप बनाना था। लेकिन वह कपकोट तहसील मुख्यालय में बैठ कर रेस्क्यू करने की कोशिश कर रहा है।

कांग्रेस के पार्टी कार्यालय पर पत्रकार वार्ता में फर्स्वाण ने कहा कि वह चार दिन खाती, रिंटग, जांतोली आदि गांवों से लौटे हैं। आठ दिन बाद भी ट्रैकरों का रेस्क्यू नहीं होना प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है। जांतोली से 21 अक्टूबर को ग्रामीणों को वापस लौटाया गया। जिला निर्वाचन विभाग में संविदा पर तैनात एक कर्मचारी ने क्षेत्रीय विधायक को वॉकी-टॉकी से बात कराई। एसडीआरएफ, राजस्व और स्थानीय लोगों की टीम यदि सुंदरढूंगा भेजी जाती तो अभी तक रेस्क्यू हो गया होता। फर्स्वाण ने कहा कि 12 बजे हेलीकॉप्टर पहुंच रहा है और खानापूर्ति हो रही है। टीमें बिना उपकरण के खाती भेज दी गईं। सेना, एसडीआरएफ और तहसील प्रशासन के बीच भी तालमेल की कमी रही है। लापता ट्रैकरों को चील, भालू आदि से भी भय है। महिला तहसीलदार को खाती भेज कर प्रशासन ने अभियान को सफल बनाने की कोशिश की। सुंदरढूंगा क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से बर्फबारी हो रही है। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Share on whatsapp