logo

रामनगर कॉर्बेट पार्क घूमने आए पर्यटकों की गाड़ियां हुई जलमग्न

खबर शेयर करें -

लगातार हो रही बारिश से कॉर्बेट पार्क घूमने आए पर्यटकों की सैकड़ों कारें हुई जल मग्न रिजॉटों के अंदर घुसा कोसी नदी का पानी घुस गया है । आपको
बता दें उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश अब डर पैदा करने लगी है, जिससे कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से मोहान व ढिकुली क्षेत्र के कई रिजॉर्टों में पानी घुस गया है, पानी भरने के साथ इन रिसोर्टों में रुके पर्यटकों के वाहन भी पूरी तरह जलमग्न हो गए। हैं। जिससे सैलानी भी पूरी तरह रिसोर्ट में कैद होने को मजबूर है, क्योंकि कई मार्गों पर भारी बरसात के चलते नाले उफान पर होने से मार्ग अवरुद्ध है और मार्गों पर यातायात अवरुद्ध है । कॉर्बेट पार्क घूमने आए पर्यटक रिजॉर्टों में ही कैद होकर रह गए हैं। सैलानियों के मन में भी नदी नालों को देखकर डर पैदा हो रहा है. कई रिसोर्ट में कोसी नदी के पानी अंदर घुसने से रिजॉर्ट की सामग्रिया भी कोसी नदी के साथ ही बह गयी है, कोसी बैराज पर स्थानीय लोगों द्वारा फ्रीज, सिलेंडर आदि सामग्री बहते हुए देखे गए हैं, प्रशासन भी लगातार अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है ।

Leave a Comment

Share on whatsapp